कुर्की आदेश जारी कर वसूली में लाएं तेजी-कलेक्टर राजेश कौल
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज 06 जनवरी 2020 को कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, एसडीएम के.आर.बड़ोले, एसडीएम नेपानगर सुश्री विशा माधवानी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवाओं के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं को समय पर देने के लिए आदेशित किया एवं भू-अर्जन प्रकरणों की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी से प्राप्त की। कलेक्टर द्वारा बैठक में यह निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने चरनोई भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, उनका जांच प्रतिवेदन बनाकर जेल भेजने की अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित एसडीओ को प्रतिवेदन भेजे। डायवर्सन वाले प्रकरणों में वसूली शीघ्रता से करें। कुर्की के आदेश जारी कर मकानों पर चस्पा करें एवं वसूली में तेजी लाये।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की। जिसमें नामांतरण, बंटवारा, बटांकन, डायवर्सन अन्य प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिये। एक वर्ष से 6 माह तक लंबित प्रकरणों की संख्या शीघ्र-अतिशीघ्र शून्य करें।
कलेक्टर द्वारा समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रकरण में संबंधित आवेदक को समक्ष में उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र ऑनलाईन तरीके से जारी करें। वकालत नामा में आवेदक के मोबाइल नंबर एवं वकील के ई-मेल एड्रेस लेवे एवं इसके माध्यम से मेसेज तथा सूचना पत्र प्रेषित करें जिससे की राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आ सके।
आदेशार्थ प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इन्हें तत्काल करने के निर्देश दिये, नजूल प्रकरणों की समीक्षा की, भू-भाटक वसूली, परिवर्तित भूमि की वसूली, अर्थदण्ड एवं अन्य शेष रही वसूली को शीघ्र करने को कहा। कलेक्टर ने क्षतिपूर्ति संबंधित प्रकरणों को शीघ्र करने के लिए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
भू-भाटक वसूली, परिवर्तित भूमि की वसूली, अर्थदण्ड एवं अन्य शेष रही वसूली शीघ्र करे- कलेक्टर राजेश कौल
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...