बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल और उपाध्यक्ष रियाज उल हक अब्दुल हक ने बताया कि भोपाल में आज संपन्न प्रदेश स्तरीय कुर्रा अंदाज़ी में पवित्र हज यात्रा 2020 हेतु बुरहानपुर के 182 हाजियों का चयन हुआ है । अंजुमन खुद्दामुल हुज्जाज के सरपरस्त सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां और हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंजुमन खुद्दाम उल हुज्जाज बुरहानपुर के माध्यम से भरे गए फॉर्म में 25 कवर के 80 खुश नसीब लोगों को और जिला हज कमेटी बुरहानपुर के माध्यम से भरे गए फॉर्म में 40 कवर के 102 हाजियों को,, इस तरह कुल 182 हाजियों को अल्लाह ने अपने घर की मेहमान नवाजी के लिए चयन किया है । इन 182 चयनित हाजियों में दाऊदी बोहरा समाज के 6 लोग भी शामिल हैं । जिला हज कमेटी बुरहानपुर के माध्यम से बोहरा समाज के 4 लोगों का और अंजुमन खुद्दाम उल हुजजाज बुरहानपुर के कार्यालय से भरे गए फॉर्म में दो लोगों सहित 6 हाजियों का चयन हुआ है। बुरहानपुर में इस बार जिन गणमान्य लोगों का चयन हुआ है, उसमें कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता मोहम्मद इस्माइल अंसारी आलम सेठ, अलहाज मलिक सेठ मालेगाव वाले,, मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष सैयद जूज़र अली बहादरपुर,, पूर्व पार्षद अलीमुद्दीन सिद्दीकी,, सेवानिवृत्त शिक्षक इकबाल अहमद खान और जुबेर सिद्दीकी,, दरगाह नजीर मियां सिंधी बस्ती बुरहानपुर के सेवक हाजी मोहम्मद आमीन सत्तार मटन होटल, जहांगीर सेठ ठेकेदार,, सैयद हमीद कल्लन सेठ एसके ट्रांसपोर्ट,, नगर निगम बुरहानपुर के कर्मचारी सैयद वहीद असलम और मास्टर हाफिज मोहम्मद जाकिर के नाम उल्लेखनीय है । समस्त चयनित हाजियों को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी भोपाल के सदस्य नफीस मंशा खान,, जिला अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल,, उपाध्यक्ष रियाजुल हक अंसारी,, अंजुमन खुद्दाम उल हुज्जाज के संरक्षक सय्यद तिलत तमजीद बाबा मियां,, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वश्री हाजी आरिफ अंसारी नाज और एडवोकेट फरीद अहमद,, खादिमूल हुज्जाज इकबाल अंसारी ने 2020 के समस्त चयनित हाजियों को बधाई एवं उनके अच्छे सफर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।