बुधवार, 15 जनवरी 2020

भुआणा उत्सव के दूसरे दिन हंडिया    में रही धूम कलेक्टर ने लिया झूले का मजा, समरसता खिचड़ी भी खाई, ओलंपियन श्री अशोक ध्यानचंद विशेष रूप से रहे उपस्थित 



 

    हरदा- भुआणा उत्सव के दूसरे दिन हंडिया में नर्मदा तट पर धूम रही। जहाँ एक और लोगों ने झूले एवं खान पान का आनंद लिया, वहीं दूसरी ओर दिन भर खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

नौका दौड़ हुई आयोजित

      उत्सव में पधारे विशिष्ट अतिथि ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी श्री अशोक ध्यानचंद एवं कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन द्वारा नौका दौड़ को हरी झंडी दिखाई गई। हंडिया तट से नेमावर तट तक आयोजित इस नौका दौड़ के लिए स्थानीय लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिला। नौका दौड़ में प्रथम स्थान श्री अजय (वोट नं. 2) , द्वितीय स्थान श्री संतोष (वोट नं. 11) तथा तृतीय स्थान श्री रामलाल (वोट नं. 6) ने प्राप्त किया।

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दिया मार्गदर्शन

    किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा उत्सव के दौरान किसानों के लिए कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि संगोष्ठी आयोजित की गई। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती के उन्नत तरीकों एवं उन्नत किस्मों की जानकारी दी गई।

 



कलेक्टर ने लिया झूले का आनंद

       कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने सीईओ जिला पंचायत श्री दिलीप यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित अन्य अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मेले में झूले का आनंद लिया। वहीं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने समरसता खिचड़ी स्टॉल पर खिचड़ी का स्वाद भी चखा। उल्लेखनीय है कि समरसता खिचड़ी के लिए स्कूली बच्चों द्वारा अपने घरों से एक-एक मुट्ठी दाल एवं चावल एकत्रित किया गया था।

अतिथियों ने की पतंगबाजी

         मकरसंक्रांति के पर्व पर परंपरागत रूप से नर्मदा घाट पर पतंगबाजी भी की गई। श्री अशोक ध्यानचंद, कलेक्टर श्री विश्वनाथन एवं सीईओ श्री यादव ने भी पतंग उड़ाकर पर्व का आनंद लिया।

खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन

    भुआणा उत्सव अंतर्गत हंडिया में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। लोगों द्वारा कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, वाॅलीवाल, पतंगबाजी एवं नौकायन का आनन्द लिया।
    पुरूष वर्ग में कबड्डी में जम्भेश्वर व्यायाम शाला नीमगांव ने प्रथम, खिरकिया वाण्डर्स खिरकिया ने द्वितीय तथा न्यू, एस.व्ही.एस. टिमरनी ने तृतीय, रस्साकसी में जम्भेश्वर युवा मण्डल नीमगांव-प्रथम, खिरकिया ए - द्वितीय तथा खिरकिया बी - तृतीय, खो-खो में स्टेडियम हरदा-प्रथम, माँ शारदा विद्या मन्दिर हरदा-द्वितीय, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी-तृतीय तथा शुटिंगबाॅल में आदर्श क्लब करताना-प्रथम, जय सिंगाजी क्लब छीरपुरा-द्वितीय, जयसिंगाजी हरदा-तृतीय तथा गोला फेंक में  अरशाइद खान-प्रथम, पवन गुर्जर-द्वितीय तथा फारूख खान खिरकिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    इसी प्रकार महिला वर्ग में रस्साकसी में सरस्वती शिशु मन्दिर हरदा-प्रथम, नेहरू स्टेडियम हरदा-द्वितीय तथा शासकीय महाविद्यालय टिमरनी तृतीय स्थान पर रहा।, खो-खो में नेहरू स्टेडियम हरदा-प्रथम, कन्या शाला खिरकिया-द्वितीय, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी - तृतीय तथा गोला फेंक में पूजा विश्नोई हरदा- प्रथम, डिम्पल कुचबंदिया हरदा - द्वितीय तथा आरती मालवीय टिमरनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...