बुरहानपुर- आज नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में भाजपा एवं अन्य संगठनों द्वारा बुरहानपुर जिले में करीब 12:30 बजे सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के रैली आयोजित कर शहर बुरहानपुर में निकाली गई। वर्तमान में जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत बिना अनुमति के रैली आमसभा प्रतिबंधित की गई है आरोपीयान जगदीश वाढे, नंदकुमार सिंह चौहान, अनिल भोसले, श्रीमती अर्चना चिटनीस ,सुश्री मंजू दादू, विजय गुप्ता, दिलीप श्राफ, जगदीश कपूर, चिंतामन महाजन, राजेश चौहान, राजू शिवहरे ज्ञानेश्वर पाटिल ,मुकेश शाह, रवि जोशी ,बलराज नवानी, राहुल मराठा, मनोज तारवाला, अतुल पटेल, भूषण पाठक ,गजेंद्र पाटिल, सागर मराठा, राजेश बिडियारे, प्रशांत गुप्ता, बबीता गहलोत, जितेंद्र दलाल, वीरेंद्र तिवारी, विनोद राव पाटिल, गगन कुलकर्णी तथा अन्य 300 व्यक्तियों द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बुरहानपुर के धारा 144 दप्रस के तहत जारी निषेध आज्ञा का उल्लंघन कर धारा 188 भादवी का अपराध कारित करने से कोतवाली बुरहानपुर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बिना अनुमति के मौन रैली निकालने वालों के विरुद्ध सिटी कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
जिला पुलिस अधीक्षक
अजय कुमार सिंह