शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

बिना रायल्टी की काली रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने  पकड़े 2 डंपर


भगवानपुरा- भगवानपुरा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी के निर्देशन पर वाहन चेकिंग करते धुलकोट में उपनिरीक्षक बी एल मोरे द्वारा डंपर  चालक पवन पिता बाबू वर्मा जाति कोली उम्र 24 निवासी  टांडा बरुड़ थाना बरुड़ जिला खरगोन को डंपर क्रमांक MP. 10. H .0244  में परिवहन करते पकड़ा रायल्टी के सम्बंध में पूछते नही होना पाया,वाहन के कोई दस्तावेज पेश नही किये। अवैध रूप से बिना रायल्टी गिट्टी ले जाते तथा स डम्पर चालक क्रमांक MP. 11. H .1151  चालक सुनील पिता  हीरालाल करोंदे  उम्र 28 साल निवासी पेनपुर थाना बिस्टान को सहायक उपनिरीक्षक रमेश भास्करे द्वारा बिना रायल्टी की काली रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा ,  मौके पर कार्यवाही की जाकर उक्त डम्परों को लेकर थाना आये अवैध गिट्टी परिवहन के संबंध में कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन श्रीमान जिला खनिज अधिकारी महोदय खरगोन एवं अवैध रेत परिवहन के संबंध में कार्यवाही हेतु श्रीमान तहसीलदार महोदय तहसील भगवानपुरा को प्रतिवेदन भेजा गया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...