गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बुरहानपुर जिले के संगीतकार अजय वारुड़े का पहला एलबम लांच


बुरहानपुर. बॉलीवुड के प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा जी, बुरहानपुर के तबला वादक राजेश वर्मा जी, संगीत चिकित्सा में पीएचडी डॉ. सतीश वर्मा जी के शिष्य अजय वारुड़े का पहला म्यूजिक एलबम 6.1.2020 को लांच हुआ। अजय मूल तबला वादक है। प्रारंभिक शिक्षा तबला वादक राजेश वर्मा से ली। यहां से विषारद की डिग्री ली। इसके बाद इंदौर में तबला वादक अभिजीत साठे से भी तालों की बारीकियां सीखी। इस बीच श्री श्री रवि शंकर विद्या मंदिर संगीत शिक्षक रहे। इंदौर की गायक डॉ. रचना पौराणिक से गायन मि बारीकियां सीखी। यहां संगीत में स्नातक की तैयारी की। इंदौर के ही शिम्फेनी बैंड में लाइट म्यूजिक का फन सीखा।



दिल्ली में 2015 को हुई आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रवि शंकर के वर्ल्ड कल्चरल फैस्टिवल में 50 हजार कलाकारों के बीच तबला बजाया। फिर बॉलीवुड के तबला वादक पंडित गिरीश विश्वा जी से ढोलक व तबला की शिक्षा ले रहे है। फिल्मी, गज़ल, कव्वाली संगीत में तबला वादन व संगीत निर्देशन की शिक्षा ले रहे है। इसके पाश्चात्य वाद्य यंत्र की नई-नई तकनीक की शिक्षा ले रहे है। पिछले साल इंडियाज़ गोट टैलेंट में शास्त्रीय संगीत पर आधारित राग पर जुगलबंदी कर चुके है। ये कार्यक्रम कलर्स टीवी पर भी प्रसारित किया गया। मुंबई आकशवाणी पर गायक गौतम कलन्दीकर के गायन में तबले पर साथ दिया। स्वच्छ्ता पर गीत लिखा और वीडियो बनाकर देवास के आष्ठा नगर पालिका में नागरिकों को प्रेरित किया। ये उनका पहला जागरूकता का वीडियो रहा है। हाल ही में मुंबई के गज़ल व सूफी उस्ताद वजाद खां के साथ तबले पर साथ दिया। 
इसी माह एक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए विदेश जाने का भी मौका मिलने वाला है। एक छोटे से शहर व परिवार से निकलकर बड़े संघर्ष के बाद ये मुकाम पाया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...