सोमवार, 27 जनवरी 2020

बुरहानपुर का शौकत गार्डन बना दिल्ली का शाहिन बाग, एनआरसी के विरोध में उमड़ा जनसैलाब



बुरहानपुर - देश में एनआरसी के विरोध में चल रही बयार बुरहानपुर में भी आने लगी कल देर शाम शहर के शौकत गार्डन में एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए और इस कानून का विरोध कर धरना दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा जबरन थोपे हुए कानून को हम नहीं मानेंगे हमारा देश वो देश है जिसके संविधान ने 70 सालो में अमन शांति समानता भाईचारा लेकर हमारा देश आगे बढ़ा है।



हमारे देश  के भाई को भाई से लड़ाने का काम ये कानून कर रहा है। ये आयोजन हम भारत के लोग आम जनता ने मिलकर इसका आयोजन किया है। ये कानून सरकार को बताने के लिए किया गया है। इस काले कानून को सरकार वापस ले ऐसे कानून जो देश को बांट रहा है, देश के संविधान को तोड़ने का काम कर रहा है।



हमारा संविधान जो 71 साल पुराना है। बाबा  साहब का संविधान है। उस संविधान को ही हम मानेंगे। यह धरना लगातार चलेगा ।
धरने में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय रधुवंशी, गौरी शर्मा, नफीस मंशा खान ,वाज़िद इकबाल, राजेश कोरा वाला, एडवोकेट उबेद शेख, अजय उदासीन, धरने में शामिल हुए।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...