गुरुवार, 23 जनवरी 2020

बुरहानपुर में वृक्ष गंगा अभियान पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल, शवयात्रा में शामिल लोगों को मिलने लगी पेड़ो की छाया ओर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था  ।

शिक्षक द्वारा लिए गए 3 वर्ष पूर्व लिये गये पर्यावरण संरक्षण संकल्प से रोपे गये पौधे 751 हरे भरे पेड़ हो गये।



स्कूलों में भी जन्मदिन पर प्रतिवर्ष 51 पौधे बाटने ओर लगाते आये है  
  
 बुरहानपुर-  अखिल विश्व गायत्री परिवार के पर्यावरण संरक्षण के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम बोदरली में विगत 3 वर्ष पूर्व 751 तरुपुत्र रोपण महायज्ञ सम्पन्न हुआ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से ओर विद्यार्थीगण  ओर कन्याओं ने अपने सिर पर एक एक पौधा धारण कर गांव मैं वृक्ष गंगा जागरूकता रैली निकाल कर  मुक्तिधाम बोदरली में 751 पौधों का तरु पुत्र रोपण महायज्ञ संपन्न किया वृक्ष गंगा अभियान से जुड़े समस्त भाइयो के श्रमदान से ओर ग्रामपंचायत मनरेका के सहयोग से अब सभी पौधे बड़े होकर शव यात्रा में आने वाले भाइयों को पेड़ की छाया मिलने लगी है ।गायत्री परिवार के संजय राठौड़ ने बताया पेड़ पौधों से जीते जी प्राण वायु तो मिलता ही है मरने के बाद भी तीन मन लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है,इसलिए आइए प्रकृति के ऋण को चुकाए गायत्री परिवार के इसी आव्हान के साथ  3 वर्ष पूर्व पर्यावरण संरक्षण को वृक्ष गंगा अभियान के रूप में एक समिति गठित कर ।



बंजर पथरीली चटटान को फोड़कर गड्ढे करने का बहुत ही कठिन काम शुरू कर इसमें मिट्ठी भरके  समस्त ग्रामवाशी ओर गायत्री परिवार मिलकर तरु को पुत्र ओर मित्र के रूप में वरण कर रोपण किये  प्रथम वर्ष 20 युवाओ के प्रतिदिन 4 घंटे श्रमदान करते रहे अलग अलग किसान भाइयों से एक  एक टैंकर पानी लेजाकर कठिन परिश्रम से  वृक्ष को जल से सींचने का क्रम अनवरत चलते रहा। तभी भली सोच रखने वाले भाइयों ने एक एक पाइप देकर गांव से मुक्तिधाम तक पाइप लाइन के माध्यम से पौधे तक  पानी लाया गया  इससे पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी  मिलने लगा।गायत्री परिवार के ईश्वर पाटिल ने बताया जिन भाइयो द्वारा पौधा रोपण किया गया है वे भाई अपना जन्मदिन, विवाह दिवस पर पौधे को जल से सींचने श्रमदान करने आते हैओर प्रति रविवार वृक्ष गंगा अभियान से जुड़े भाइयों द्वारा श्रमदान अनवरत आज तक करने से सभी पौधे हरे भरे ओर बड़े हो रहे है ,गांव की स्कूलों में खेतों में जगह जगह बोदरली के भाइयो द्वारा अपने जन्मदिन पर विवाह दिवस पर पौधे लगाकर बड़ा होने तक उसकी सुरक्षा करने की पहल शुरू हो गई है।



संजय राठौड़ ने बताया शव यात्रा में आने वाले भाइयो को  वृक्ष के छाया में बैठने की सुविधा मिले इसलिए वृक्ष गंगा अभियान से जुड़े 36 भाइयों  द्वारा 36 सीमेंट बेंच भेंट कर मूक्तिधाम में आज लगाया गया। ,अब सभी शवयात्रा में आने वाले भाइयो को शीतल छाया ओर बैठने की उत्तम व्यवस्था से सभी शवयात्री पर्यावरण सरंक्षण की प्रेरणा लेकर जाते है वृक्ष गंगा अभियान से जुड़कर श्री ईश्वर पाटिल,श्री गोविद चौधरी, श्री रविंद्र चौधरी  ,श्री रविंद्र प्रजापति ,डॉ योगेश पाटिल, डॉ विजय महाजन, श्री मनोज चौधरी ,मुकुंदा चौधरी, श्री जगन्नाथ महाराज,श्री मधुकर महाजन ,श्री प्रवीण पाटिल ,श्री अरुण पवार,श्री हंसराज सुगंधि,संजय नाइक ,आशीष पाटिल,सुधीर पटेल इन भाइयो द्वारा श्रमदान ओर सहयोग किया जा रहा है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...