शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

डा.बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण औबेदुल्लागंज के मुख्य चौराहे हुआ


 मध्यप्रदेश (जिला रायलेन )-ओबैदुल्लागंज : भारतरत्न संविधान निर्माता महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण ओबैदुल्लागंज के मुख्य चौराहे पर किया गया . नगर परिषद औबेदुल्लागंज ने प्रस्ताव पास कर प्रतिमा स्थापित की है . नगर परिषद व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री मोहनलाल पाटिल ,राष्ट्रीय महासचिव, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के द्वारा नगर परिषद एवं नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा हमेशा आपको प्रेरणा देंगी . आज सावित्रीबाई  फुले जी की जयंती है .  महिलाओं के  देश में पहली बार शिक्षा के व्दार खुले किये थे*.  नारी को  सम्मान अधिकार देने का काम बाबा साहब ने किया . उन्होंने संविधान में सभी वर्गों के लोगों को समानता का आधार दिया एक सशक्त और मजबूत संविधान इस देश को देकर हमें एक भाव के सूत्र में बांधा है।



कार्यक्रम के दौरान *नगर परिषद अध्यक्ष हरप्रीत कौर* ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए नियमों पर चलना चाहिए और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का पालन करना चाहिए . इस अवसर पर नगर के सभी वर्गों के लोगों को बाबासहाब की प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग देने के धन्यवाद दिया .
लिये धने सहभागिता की जिनमें * नगर परिषद औबेदुल्लागंज के कार्यक्रम में पूज्य भंते जी बुद्धभूषण, *हरभजन जांगड़े संस्थापक संस्कार सेना*, प्रकाश राय प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, सुरजीत सिंह बिल्ले पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ,इमरत सिंह दरबार, केशव पचोरी, संजय सिंह चौहान कुंवर सिंह नागर, कुँअर रामटेके डॉ. बृजमोहन गोहाटिया राधेश्याम चिंतामन , राहुल लोनारे ,मंगे भैया, आशीष गौर, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती स्वाति पामेश यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 15, श्रीमती द्रोपति श्रीवास्तव पार्षद वार्ड क्रमांक 13, श्रीमती आशा गोंदिया पार्षद वार्ड क्रमांक 3, राजेश जाटव, शुभम कुशवाह, भवानी सिंह ,समिति के सचिव सौरभ मालवीय अमित श्रीवास्तव  जिला सचिव *भारतीय बौद्ध महासभा दीपेश यादव* सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए *अंबेडकर समिति के अध्यक्ष सुनील सेरिया* ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं सभी  पार्षद गणों एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया,


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...