सोमवार, 27 जनवरी 2020

दीक्षा के पहले मुमुक्षु का समाज ने किया बहुमान, निकाला वरघोड़ा


खिरकिया। जैन दीक्षा ग्रहण करने वाली 29 वर्षीय मुमुक्षु प्रियंका अनिल भंडारी सांवलीखेड़ा का जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। मुमुक्षु के 3 वर्षीय वैराग्य काल के बाद दीक्षा 14 फरवरी को जलगांव में श्री कानमुनिजी म.सा. के निश्रा में होगी। वरिष्ठ श्रावक धनराज मुणोत के निवास पर सभी अतिथियों एवं समाजजनो का आतिथ्य सत्कार किया गया। जहां से जैन श्वेताम्बर मांगलिक भवन तक वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें मुमुक्षु के सम्मान में समाजजनो द्वारा जयघोष लगाए गए। मुमुक्ष का बहुमान जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ की ओर से अध्यक्ष चंपालाल भंडारी, सचिव अषोक भंडारी, संरक्षक हरीषचंद नागड़ा, अमोलकचंद चोपड़ा, नगीनचंद भंडारी एवं तेजराज बाफना द्वारा किया। वहीं महावीर महिला मंडल, समता महिला मंडल, अमोलकचंद चोपड़ा, रष्मि श्रीश्रीमाल, सरोज बनवट, सुचिता भंडारी, आषीष समदड़िया, चेतन नागड़ा, मासूमी नागड़ा, रिषिका समदड़िया सहित अन्य समाजजनो ने भाव व्यक्त किया। मुमुक्षु की माता प्रेमलता भंडारी एवं पिता अनिल भंडारी का भी नगर के भंडारी परिवार की ओर से तपस्वी विमलाबाई भंडारी, कुसुमलता भंडारी, मदनबाई भंडारी, आषा भंडारी सहित अन्य एवं श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया। इस अवसर पर मुमुक्षु प्रियंका ने अपने उद्बोधन में कहा कि संसार विष के समान है, और संयम अमृत के समान है, जो जीवन देने वाला है। संसार मोह, माया, लोभ, मान व कषाय का भंडार है। इसलिए संयम जीवन ही श्रेष्ठ है। इससे मुक्त होकर ही संयम रूपी अमृत का पान करना मानव जीवन के लिए सबसे बेहतर मार्ग है। इस अवसर पर प्रषस्ति पत्र का वाचन राजेष मेहता ने किया। स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी भंडारी परिवार रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन, आभार अध्यक्ष चंपालाल भंडारी ने व्यक्त किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...