मालवी के प्रचार-प्रसार के लिये बनाये गये मालवी मिठास का समागम देवास में भावेश कानूनगो के सानिध्य में संपन्न हुआ। विशुद्ध पारिवारिक और अनौपचारिक समागम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सो से आये समूह सदस्य परिवार के साथ शामिल हुए जिसमें अदा थियेटर, इन्दौर के ख्यात रंगकर्मी रजनीश दवे के मालवी नाटक मांदा का फजीता का मंचन हुआ, जिसे बेहद पसंद किया गया।
नाटक में रजनीश दवे के साथ ही मृदुला दवे, सागर शेण्डे, आशीष संवत्सर , सुश्री हेमलता शर्मा, सहायक संचालक, वित्त, आशीष जोशी, अजय जोशी, मंजरी के साथ ही बाल कलाकार वेदिका और प्रचिती ने शानदार अभिनय से मंत्रमुग्ध कर दिया।