गुरुवार, 2 जनवरी 2020

डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकृत यात्रा के अवसर पर खंडवा में आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी श्रीमती मनोरमा शर्मा एवं रफत आसिफ खान।         


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) लायनेस क्लब खंडवा 2019 2020 के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायनेस  सुनीता फरक्या की अधिकृत यात्रा के अवसर पर 4 जनवरी 2020,शनिवार को प्रात 11:00 बजे, शुभ परिसर, रामनगर, खंडवा में एक सम्मान समारोह का आयोजन सुनीता फरक्कया के मुख्य अतिथि में किया गया है ।



इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लायनेस अनीमा ओबेजा (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ) लायनेस विमलेश सिंह (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) लायनेस मनोरमा शर्मा (वॉइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) बुरहानपुर, और लायनेस रफत आसिफ़ खान (सामाजिक कार्यकर्ता एवं रीजनल कोर्डिनेटर) बुरहानपुर उक्त कार्यक्रम में शरीक होंगी । लायनेस क्लब बुरहानपुर से संबद्ध अनेक  बहनें भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...