गुरुवार, 30 जनवरी 2020

दूरदर्शन मध्यप्रदेश भोपाल के महफिल ए मुशायरा में बुरहानपुर के तीन शायरों ने की शिरकत


बुरहानपुर (मेहलक़ा  अंसारी) दूरदर्शन मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित महफिल ए मुशायरा की रिकॉर्डिंग 29 जनवरी 2020 बुधवार को भोपाल में दिन में 11:00 बजे संपन्न हुई, जिसमें बुरहानपुर के शायरों में रहमान शाकिब,अहमद जमील कासमी और ताज मोहम्मद ताज ने शिरकत की । मुशायरे से वापसी के बाद शायर अहमद जमील कासमी ने बताया कि इस महफिल ए मुशायरा में बुरहानपुर के अलावा खंडवा से सुफियान क़ाज़ी और सगीर मंज़र को,, खरगोन से साजिद प्रवाज़  को भी रचना पाठ हेतु आमंत्रित किया गया था । इस महफिल ए मुशायरा का संचालन खंडवा के प्रसिद्ध शायर सुफियान क़ाज़ी ने किया । आज 30 जनवरी 2020 गुरुवार को शाम 5:00 बजे दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर इसका प्रसारण भी हुआ, जिसे साहित्य जगत में बहुत सराहा गया । लीक से हटकर नए शायरों को अवसर देने पर दूरदर्शन की सराहना भी हुई ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...