भगवानपुरा- आज भगवानपुरा में भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव गांधी सभाग्रह में सम्पन्न हुई। भाजपाइयों ने नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर कांग्रेस व अन्य संगठनों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए गांव गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया। राजेंद्र यादव ने कहा - अभियान को लेकर 7 अलग - अलग कार्यक्रमों के प्रभारी बनाए गए।यह घर - घर व बूथ पर जाकर जनजागरण करेंगे। बैठक के पश्चात ग्राम में घर -घर और दुकानों पर जाकर जनजागरण अभियान चलाया। CAA के समर्थन व जन जागरण 16 जनवरी को खरगोन जिला मुख्यालय पर होने वाली CAA के समर्थन मे रैली हेतु ।भाजपा मंडल भगवानपुरा की बैठक रखी गई। इस बैठक मैं कार्यकर्ताओं को CAA के बारे में बताया गया । बैठक मे CAA के समर्थन हेतु ग्राम प्रभारी व मंडल प्रभारी नियुक्त किये गए। जो आमजनता के बीच जाकर जनजागरण करेंगे व 16 जनवरी को खरगोन रैली मे सम्मिलित होने का निवेदन करेंगे ।
इस दौरान पुर विधायक जमनासिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता, सुनील जाधव, सुरेश महाजन, धर्मेंद्र मंडलोई, छतरसिंह मंडलोई, धूमसिंह मेहता, शांतिलाल खोड़े, प्रकाश खोड़े, सचिन मालवीया, रोहित गुप्ता, कमलेश गुप्ता , बालकृष्ण गुप्ता, रवि योगी ,डॉक्टर सुभाष पवार, कुलदीप सिंह चौहान, गणेश कनासे,दशरथ किराड़े ,रंगा डावर,प्रेमसिंह सिसोदिया, हीरू दादा,अशोक जायसवाल, मंगानिया दादा, मालसिंह , दीपक मालवीया,गणेश मालवीया,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट