बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) एक दिवसीय सुन्नी सम्मेलन का आयोजन 17 जनवरी 2020,, शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मोमिन जमातखाना, अंसार नगर, बुरहानपुर में अल मुस्तफा रिसर्च अकैडमी बुरहानपुर और नौजवा नान-ए-अहले सुन्नत बुरहानपुर के तत्वधान में क़ुतुब-ए-बुरहानपुर हजरत शाह बाजन RA के अध्यात्मिक लाभ से शाह मुफ्ती मोहम्मद कौसर के संरक्षण में और मोहम्मद उमर रजा क़ादरी रिजवी की अध्यक्षता में किया गया है। यह कार्यक्रम मुफ्ती असरार अहमद नूरी और सैयद महबूब आलम अशरफी की कृपा से आयोजित हो रहा है, जिसमें साबिर अली इंदौर, मुफ्ती मुज्तबा शरीफ खान, फ़ैज़ अहमद अशहरी नागपुर और आमिर रजा मुशाहिदी मुंबई के अतिरिक्त सैयद शाहनवाज अकोला, वसीम कादरी इंदौर,, मोहम्मद शहजाद रिजवी इंदौर,, मोहम्मद सुफियान रजा बलरामपुर उपस्थित होंगे साथ ही शायर ए इस्लाम इमरान मजहर बरकाती,, मौलाना मोहम्मद जमील रजा बलरामपुर और मुजम्मिल रजा जाजिब अमरावती भी उपस्थित रहकर सुन्नी सम्मेलन के मंच को गौरवान्वित करेंगे। मौलाना हस्सान मलिक नूरी और समस्त आयोजकों ने सर्व धर्म प्रेमी जनता से इस एक दिवसीय सुन्नी सम्मेलन में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की है ।