बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी ) मोमिन जमात बुरहानपुर के निर्वाचन हेतु 14 क्षेत्रों से सरदारों और सरपंचों का निर्वाचन हो चुका है। केवल एक क्षेत्र नियामतपुरा का निर्वाचन होना शेष है, लेकिन क्षेत्र के जिम्मेदारों के जरिए निर्वाचन की तारीख नहीं दी जाने से निर्वाचन लंबित है, जिसके कारण नगर के अन्य क्षेत्र के निर्वाचित सरदारों और सरपंचों में बेचैनी है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीरे तरीकत अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी के बाहर दौरे पर होने के कारण भी इस मामले को पेंडिंग रखा गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके आने के पश्चात ही संरक्षक गणों की उपस्थिति में क्षेत्र का निर्वाचन संपन्न होने की आशा जताई गई है। नियामतपुरा क्षेत्र के निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात सरपरस्त हजरात के मार्गदर्शन में नवीन कार्यकारिणी समिति के गठन पर भी विचार विमर्श हो सकता है ।