भोपाल – माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रख्यात लेखकों, पत्रकारों, पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा लिखित पुस्तकों पर केंद्रित‘वसंत साहित्य उत्सव’ (एमसीयू लिटरेचर फेस्टिवल) का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को विश्वविद्यालय के भोपाल स्थित परिसर में होगा, जिसमें देश के प्रख्यात पत्रकारों के साथ ही विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भागादारी करेंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री मधुकर उपाध्याय होंगे। द हिन्दू के पूर्व संपादक एवं द वायर के मुख्य संपादक श्री सिद्धार्थ वरदराजन् समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। दोनों सत्रों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।
साहित्य उत्सव में विभिन्न विषयों की पुस्तकों पर चार समान्तर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में पत्रकारिता, साहित्य, राजनीति एवं विविध समसामयिक विषयों की पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी। वसंत साहित्य उत्सव का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा। पहले दिन पांच अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। दूसरे दिन समापन सत्र के अतिरिक्त तीन अलग-अलग सत्रों में पुस्तकों पर चर्चा होगी। इस साहित्य उत्सव में भाग लेने के इच्छुक लेखक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in पर जाकर नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। साहित्य उत्सव में विभिन्न विषयों की 30 से अधिक पुस्तकों पर चर्चा होगी। विश्वविद्यालय अपने 30वें वर्ष को उत्कृष्टता वर्ष के रुप में मना रहा है, इसी क्रम में यह साहित्य उत्सव हो रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व विद्यार्थियों की रचनात्मक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार यह एकाग्र आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार, 25 जनवरी 2020
एमसीयू में 29 एवं 30 जनवरी को वसंत साहित्य उत्सव
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...