बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हाजी एजाज अहमद राही ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता समिति मोहद जिला बुरहानपुर के तत्वधान में हजरत पीर फौलाद शाह बाबा मोहद जिला बुरहानपुर के उर्स के अवसर पर आज 20 जनवरी 2020 बुधवार को कव्वाली का शानदार मुकाबला शरीफ परवाज़ क़व्वाल कानपुर यूपी और परवीण काच, अहमदाबाद, गुजरात के दरमियान रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होगा । आयोजकों ने क़व्वाली के इच्छुक लोगों से इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है ।