भगवानपुरा- सतीपुरा स्थित गुरुद्वारे में सिकलीगर समाज ने गुरु गोविंद सिंह का 553 वा प्रकाश पर्व मनाया ।सहज पाठ की समाप्ति के बाद शब्द कीर्तन हुआ। इसके बाद अटूट लंगर आयोजित किया समाजजन ने खरगोन से आए प्रधान इंद्रजीत सिंह चावला व कमेटी का पुष्पहारों से स्वागत किया। ज्ञानी प्रीतम सिंह, बलजीत सिंह भाटिया, गोपाल सिंह भोंड,ज्ञानी गोविंद सिंह,होशियार सिंह,जालमसिंह, जीतसिंह सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।