गुरुवार, 2 जनवरी 2020

गुरुगोविंद सिंहजी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

 


खिरकिया।सत श्री अकाल-जो बोले सो निहाल और वाहे गुरुजी की खालसा-वाहे गुरुजी की फतेह जैसे गगनचुंबी नारों के साथ गुरुवार को संत-सिपाही गुरुगोविंद सिंहजी की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय सिक्ख समाज द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुई, जो गाँधीचौक,रेल्वे फाटक, पीपल चौराहा, मेन रोड, मंडी होते हुए वापिस गुरुद्वारा पहुंची।शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर समाजसेवी संगठनों ने स्वल्पाहार, शीतल पेय आदि से स्वागत किया।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के पुरूष और महिलाएं कीर्तन करते हुए चल रहे थे।वहीं एक सुसज्जित रथ पर गुरुग्रन्थ साहिब विराजमान थे।जबकि शोभायात्रा में सबसे आगे पंचप्यारे चल रहे थे। जुलूस में गतका दल ने हैरतअंगेज आकर्षक करतब दिखाए।पंजाब से आए गतका दल ने आकर्षक करतबों की प्रस्तुति दी। इसमें तलवारबाजी, तलवार से पलकें खोलना व बंद करना, करतब दिखाते हुए नारियल फोड़ना आदि प्रस्तुति दी गई।इससे पहले सुबह गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ इकबालसिंह भाटिया ने कहा कि यदि आज भारत में संस्कार और धर्म स्थापित है, तो उसका पूरा श्रेय गुरुगोविंद सिंहजी को जाता है।
समाज के युवा धर्मनिष्ठ अजीत राजपाल ने बताया कि गुरुगोविंद सिंहजी कहते थे कि मन में साधु बनों, व्यवहार में मधुरता लाओ और भुजाओं में सैनिकों की वीरता लाओ।दोपहर में अटूट लंगर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।वहीं समाज द्वारा शहर में गरीबों और निराश्रितों को शीत लहर से बचाव के लिए बड़ी संख्या में कम्बल वितरित किए गए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...