गुरुवार, 30 जनवरी 2020

इज्तिमाई (सामूहिक) हलका ए ज़िक्र व देश की सलामती के लिए विशेष दुआ का आयोजन आज 31 जनवरी 2020 शुक्रवार को।  

                


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के इमाम मौलाना कलीम अशरफ अशरफी में बताया कि खान क़ाहे अशरफिया बुरहानपुर के तत्वधान में आज 31 जनवरी 2020 शुक्रवार को बाद नमाज़े मग़रिब,, मस्जिद बहारे अशरफी, लोहा मंडी गेट के बाहर बुरहानपुर में इज्तेमाई (सामूहिक) हलका ए ज़िक्र का आयोजन प्राचीन धार्मिक परंपरा एवं रीति रिवाज के अनुसार किया गया है, जिसमे पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अहमद अशरफ अशरफी देश की शांति व सलामती के लिए और वर्तमान केंद्रीय सरकार द्वारा लाए गए काले कानून की समाप्ति हेतु सरकार को ईश्वर द्वारा सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए, भारतीय मुसलमानों की जान व माल, इज़्ज़त व आबरू, आल व औलाद और ईमान व अक़ीदे की सुरक्षा व सलामती के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी । आयोजकों ने नगर की सर्व धर्म प्रेमी जनता से इसमें शरीक  हो कर  पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...