बुरहानपुर- आज सीसीए के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय नेताओं ने शामिल होकर शहर में स्टेडियम ग्राउंड से लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर बिना अनुमति रैली निकालने को लेकर नूरुद्दीन काजी एवं सैय्यद इसहाक अली ने जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह को ज्ञापन देकर रैली का आयोजन करने वाले एवं उनके समर्थकों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया एनआरसीसीए एवं एनपीआर के समर्थन व विरोध में प्रशासन द्वारा जिले में 144 धारा लागू होने के कारण अनुमति नहीं दी गई । परन्तु उन्होंने बिना अनुमति के रैली निकालकर धारा 144 का उल्लंघन किया है अतः इन आयोजकगण एवं उनके समर्थकों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए ।