रविवार, 12 जनवरी 2020

जानिए क्यों? परिषद के सदस्यों के विदाई समारोह का किया बहिष्कार


खंडवा । नगर पालिक निगम खंडवा परिषद के वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति पर कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा नगर निगम खंडवा में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर महापौर द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2020 सोमवार को नागचून पर आयोजित परिषद के सदस्यों के विदाई समारोह का बहिष्कार करने की जानकारी दी गई।
वर्तमान महापौर परिषद द्वारा शहर विकास हेतु किसी प्रकार का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया,तथा नर्मदा जल योजना के नाम पर खण्डवा की भोली भाली जनता को छला गया,और पीने के पानी जैसी आवश्यक सेवा में भारी भ्रष्टाचार कर इस योजना को पलीता लगाया गया।वर्तमान महापौर परिषद के कार्यकाल को इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज किया जाएगा।नगर निगम परिषद की बैठकों में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा समय समय पर रिंग रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,सड़कों के गड्ढों,शहर में पार्किंग आदि विषयों पर पुरजोर तरीके से जनहित में इस प्रकार की अनेकों मांग की गई जिसे महापौर ने हिटलरशाही रवैया अपनाकर बहुमत के दम पर नजर अंदाज किया। इस कारण शहर की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रह गई। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये दमनकारी कानून CAA और प्रस्तावित NRC  के विरोध मैं भाजपा परिषद द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह का बहिष्कार किया गया,कांग्रेस पार्षद दल जनता के कीमती पैसों से होने वाले इस प्रकार के फिजुलख़र्चों का पुरजोर विरोध कर इस विदाई समारोह का बहिष्कार करता है।
*इस पत्रकार वार्ता में सर्वश्री अशोक पटेल,हाजी रियाज हुसैन,हाजी शौकत काका,मेहमुद खान,इक़बाल क़ुरैशी,आसिम पटेल,विक्रम सहजवानी,नूरजहां बी,रिंकू सोनकर,ईस्माइल मोटू लुहार,शकील खान,लव जोशी,हाजी रशीद बांठिया,शेख अबरार,सैयद असलम एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...