सोमवार, 13 जनवरी 2020

जमात इस्लामी हिंद शाखा बुरहानपुर के तत्वधान में एक दिवसीय मासिक सम्मेलन 14 जनवरी 2020 को बुरहानपुर मे

   


बुरहानपुर(मेहलकाअंसारी) जमात ए इस्लामी हिंद, शाखा बुरहानपुर के मीडिया प्रभारी खलील अख्तर अंसारी ने बताया कि जमात इस्लामी हिंद, शाखा  बुरहानपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण सम्मेलन 14 जनवरी 2020, मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुमायूं मेंशन, दाऊद पुरा, बुरहानपुर में इंशा अल्लाह संपन्न होगा । सलीम उल्ला सरदार के दर्स-ए-कुरान से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। दूसरा प्रोग्राम लिटरेचर वर्कशॉप तफ़हीम ए किताब, खानदान की  इसलाह और औलाद की तरबियत: लेखक मौलाना जलालुद्दीन उमरी, पर्यवेक्षण: मुस्तकीम अहमद, डिस्कशन, किताब की तफहीम में क्या समझा? इसके परिपेक्ष में मेरी वर्तमान स्थिति, सम्मेलन में उपस्थित जनों की रिपोर्ट ग्रुप फिर रिपोर्ट पर विवेचना, स्थानीय अमीरे जमात मुस्तकीम अहमद पेश करेंगे । दोपहर के भोजन अवकाश पश्चात प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में मोहम्मद रफीक शेख कुरान का दर्स देकर कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके बाद आपसी चर्चा मिसाली जमात कैसी होती है? उपशीर्षक पर अमीर व मामूर के संबंध पर हाजी अब्दुल रऊफ अयाज़, शुराईयत पर जमील गाजी, विश्लेषण ( जायजा) एवं एहतेसाब (आंकलन) पर अब्दुल सलीम,, विस्तार पर अब्दुल अजीज ,, स्थिरता पर श्रीमती शाइस्ता मीर,, आलोचना के सिद्धांत पर श्रीमती बिल्कीस बानो,, अफ़राद साज़ी कैसे ? पर श्रीमती आसमा खान, अध्यक्षीय उद्बोधन पर टिप्पणी मध्य प्रदेश के पदाधिकारी देंगे। अंतिम संबोधन वह दुआ मुस्तकीम अहमद प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन खलील अख़्तर अंसारी करेंगे। जमात इस्लामी हिंद बुरहानपुर के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने जनता से इस कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...