गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जनमित्र शिविर में वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने के दिये निर्देश


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा शहरी क्षेत्र में जनमित्र शिविरों का आयोजन करवाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में आज 9 जनवरी, 2020 को नगर निगम द्वारा प्रतापपुरा गौशाला के पास ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ का आयोजन किया गया।
यह जानकारी नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में महाजनापेठ, नेहरू नगर, शिकारपुरा, सिलमपुरा, प्रतापपुरा तथा महर्षि दयानंद वार्ड के वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर यथासंभव निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनमित्र शिविर आपकी सरकार आपके द्वार के तर्ज पर ही कार्य करेगा। इस शिविर के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों को भी पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा तथा समय सीमा में उनका निराकरण किया जायेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...