बुधवार, 29 जनवरी 2020

जीआरपी थानाप्रभारी श्री हेमन्त श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित केएफ रुस्तमजी पुरस्कार


खण्डवा -खंडवा जीआरपी थानाप्रभारी श्री हेमन्त श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश पुलिस का सर्वाधिक प्रतिष्ठित केएफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें वर्ष 2017 - 18 के लिए परम विशिष्ट श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जा रहा है जिसमे उन्हें एक रिवॉल्वर तथा प्रमाणपत्र से समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि श्री श्रीवास्तव यह सम्मान पाने वाले पहले पुलिस अधिकारी है जिन्हे दूसरी बार यह महत्वपूर्ण पुरस्कार दिया जा रहा है। 
मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने 28 जनवरी को जारी आदेश में के एफ रुस्तमजी पुरस्कार वर्ष 2017 तथा 2018 की अनुशंसा की।  इसमें वर्ष 2016 - 17  लिए 3 नाम परम विशिष्ठ और 3 अतिविशिष्ट की श्रेणी में घोषित किये गए। इसी तरह वर्ष 2017 -18 के लिए 3 परम विशिष्ठ और 2 अतिविशिष्ट की श्रेणी के लिए नाम घोषित किये गए। वर्तमान में खण्डवा जीआरपी थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक हेमन्त श्रीवास्तव को 2017 -18 के लिए  परम विशिष्ठ पुरस्कार के लिए चयन  किया गया। 
यह परम विशिष्ठ पुरस्कार उन्हें हबीबगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक 19 वर्षीया स्टूडेंट्स के साथ हुई गैंग रेप की बहुचर्चित वारदात के चारों आरोपियों को न केवल तत्काल गिरफ़्तार करने बल्कि महज़ पंद्रह दिवस भीतर कोर्ट में चालान पेश कर उन्हें ताउम्र कारावास की सज़ा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही इस छात्रा के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नज़दीक 31 अक्टूबर 2017 की रात को चार बदमाशों ने गेंग रेप किया था और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया था। हैरत की बात यह थी कि वह आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की बेटी थी इसके बावजूद उसकी एफआईआर लिखने में खासी दिक्क़ते आई। प्रदेश की राजधानी में हुई इस घटना को लेकर देशभर में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया आई तब शासन ने श्री हेमंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में  स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (एसआईटी) गठित की गई जिसने सबसे पहले तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ़्तार किया और पूरे मामले मे बहुत बारीकी से तमाम साक्ष्य जुटाए। आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराने के साथ ही बहुत सांटिफिक तरीके से छानबीन की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि महज़ पंद्रह दिन में चालान पेश किया गया और कोर्ट ने सभी आरोपियों को जीवन की अंतिम साँस तक कारावास की कठोर सज़ा सुनाई। श्री श्रीवास्तव की टीम ने यह जो प्रामाणिक और समयबद्ध इन्वेस्टिगेशन किया यह पुलिस के प्रशिक्षु अधिकारियो के लिए केस स्टडी भी बन गया। 
इसके पूर्व श्री श्रीवास्तव को वर्ष 2016 में भी  के एफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था तब उन्हें विशिष्ठ श्रेणी में चुना गया था जिसमे 50 हज़ार रुपयों की नकद राशि एवं सम्मान पत्र था। यह सम्मान उन्हें भोपाल जीआरपी थानाप्रभारी रहते हुए ट्रेन में एक करोड़ रुपयों की डायमंड ज्वेलरी की लूट को पकड़ने के लिए मिला था। नवम्बर 2015 में पुष्पक एक्सप्रेस में सेकण्ड ऐसी कोच में मुंबई के एक बड़े कारोबारी के परिवार के बेग से एक करोड़ रुपयों की डायमंड ज्वेलरी चोरी होने की बड़ी वारदात हुई थी। इसमें श्री श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अथक मेहनत कर बिहार के बेगूसराय से 14 लोगो की एक गेंग को पकड़ने में सफलता हासिल की और उनसे डायमंड ज्वेलरी भी बरामद की। तत्कालीन गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने इस नामुमकिन से लगने वाले मामले में मिली बड़ी सफलता के लिए श्री श्रीवास्तव की टीम को एक लाख रुपयों की नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी। 
- जय नागड़ा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...