बुधवार, 1 जनवरी 2020

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण

















  •  

























-
ग्वालियर |


 

     ग्वालियर उद्यमिता केन्द्र सेडमैप एवं इंडो जर्मन टूल रूम इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शिक्षित बेरोजगार महिलाओं, पुरूषों के लिये गजक ट्रेड में छ: सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित योग्यता न्यूनतम 8वीं पास एवं आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है। पांच सप्ताह का गजक निर्माण ट्रेड में व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्धेश्य प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वे स्वयं रोजगार स्थापित कर सके। प्रशिक्षण के लिये 30 सीटें निर्धारित है जिसमें 40 प्रतिशत अभ्यार्थी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के रहेंगे। शेष सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षाणार्थी रहेंगे।
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियां अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजयनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है एवं स्वयं का उद्योग सेवा इकाई स्थापित करने की समस्त जानकारी प्रशिक्षण दौरान प्राप्त कर सकते है। चयनित आवेदकों की कार्यक्रम में 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सैडमैप) आरके शर्मा समन्वयक सैडमेप का मोबा. 9893784684 पर शीघ्र सम्पर्क कर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2020 तक है।  






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...