मंगलवार, 7 जनवरी 2020

कार्यशाला में विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी गई

 


बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल के निर्देषानुसार जिले में बाल संरक्षण सप्ताह 11 जनवरी, 2020 तक मनाया जायेगा। इस संबंध में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कार्यषाला का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने जिले में बाल संरक्षण सप्ताह मनाने की विभिन्न गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये है। कार्याशाला में शिक्षा, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम, खेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सहित समस्त सीडीपीओ, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, सहारा बाल गृह के सदस्य सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यषाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया है। कार्यषाला में पाक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम, किषोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम, बच्चों के अधिकार सहित अन्य अधिनियमों की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यषाला में यह भी बताया गया कि बच्चों के मुख्य अधिकार, बाल देखरेख संस्था का निरीक्षण करना सहित अन्य विषयो की जानकारी दी गई।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...