बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कॉल ने बताया कि भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में 7वी आर्थिक गणना का कार्य 1 सितंबर 2019 से निरंतर जारी है । 7वी आर्थिक गणना 2019 में कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में घरेलु उद्यमों, वस्तुओं सेवाओं का उत्पादन या वितरण (स्वयं की खपत के एकमात्र के उद्देश्य के अलावा) सहित सभी प्रतिष्ठानों को सम्मिलित किया जावेगा।
आर्थिक गणना की जानकारी सभी शासकीय योजनाओं को बनाने में सहयोग प्रदान करेंगी तथा प्रदाय की गई जानकारी को गोपनीय रखा जावेगा। आर्थिक गणना की जानकारी को Valu Addes Tax (VAT) या अन्य कोई टैक्स या अन्य कोई टैक्स योजना से किसी भी प्रकार का संबंध नही हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल ने बताया कि इस कार्य में जनपद पंचायत बुरहानपुर में 22 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं। इनके अंतर्गत 94 प्रगणक तथा खकनार जनपद पंचायत में 24 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं जिनके अंतर्गत 109 प्रगणक कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जिलावासियों से अपील की है कि आपके दुकान, व्यवसाय, स्कूल, हॉस्टल, कॉलेज सहित इत्यादि संस्थानों में आये हुए प्रगणको को परिवार के सदस्यों की तथा अपने व्यवसाय से संबंधी सही जानकारी उपलब्ध कराये, ताकि इससे इन्हें आवश्यक सहयोग मिल सके। जिले में 7वी आर्थिक गणना के नोड़ल अधिकारी श्री रोमानुस टोप्पों को बनाया गया हैं।
जिला योजना विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती लुसिया रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिये जिले में प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर परिवारों के सदस्यों एवं उनके द्वारा किये जा रहे आर्थिक कार्य की जानकारी मोबाईल ऐप के माध्यम से एकत्रित कि जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रगणकों की मॉनीटरिंग सुपरवाईजर द्वारा निरंतर कि जा रही है । कॉमन सर्विस सेंन्टर के जिला प्रबंधक श्री अंकित वर्मा ने बताया कि जिले में प्रगणको को पहचान पत्र जारी किये गये है, जिससे कि नागरिकों को उन्हें पहचानने में किसी प्रकार असुविधा ना हो सके।
साथ ही आर्थिक गणना संबंधित जानकारी में आधार कार्ड संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नही ली जा रही हैं। गणना के अंतर्गत यदि व्यवसाय स्थापित हैं तो पीएएन नम्बर लिया जा रहा हैं इसके साथ ही मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित जी.एस.टी. संबंधित जानकारी ली जा रही हैं यहां सर्व नगरवासियों को सूचित किया जाता हैं कि प्राप्त जानकारी अनुसार आर्थिक गणना में आधार कार्ड नम्बर एवं आधार कार्ड दस्तावेज संबंधित जानकारी नही ली जावेगी।
सोमवार, 20 जनवरी 2020
कलेक्टर बुरहानपुर ने 7 वी आर्थिक गणना-2019 में संलग्न कर्मचारियों को आवश्यक जानकारियां प्रदान करने में सहयोग करने की अपील*
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...