मंगलवार, 7 जनवरी 2020

कलेक्टर ने भुआणा उत्सव हेतु शहरवासियों को बांटे पीले चावल


हरदा /कलेक्टर  एस. विश्वनाथन ने आज जिले में 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले भुआणा उत्सव हेतु शहरवासियों को आमंत्रित किया। उन्होने शहर के विष्णुपुरी पहुँचकर शहरवासियों को पीले चावल देकर भुआणा उत्सव के लिये आमंत्रित किया। कलेक्टर ने आमंत्रण देते हुए बताया कि जिले मंे 13 जनवरी को मकड़ाई में तथा 14 एवं 15 जनवरी को हंडिया के नर्मदा तट पर भुआणा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भुआणा उत्सव के दौरान पद्मश्री प्रहलाद टिपाण्या एवं प्रख्यात गायक  मामे खाँ जैसे प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। उन्होने सभी से अनुरोध किया कि वे परिवार सहित इस उत्सव में शामिल हो। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...