शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

खादिमूल हुज्जाज के लिए शासकीय कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित*।        

                        


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के दिशा निर्देश अनुसार हज 2020 के लिए खादिमूल हुज्जाज के चयन हेतु अधिकतम 58 वर्ष की आयु तक के नियमित महिला पुरुष शासकीय कर्मचारियों से या शासन के अधीन चलने वाले उपक्रमों के नियमित कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं । इस स्कीम के तहत आवेदन प्रस्तुत करने का पूर्व यह सुनिश्चित कर लें की आवेदक की आयु न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 31-5-2020 को 58 वर्ष होना अनिवार्य होने के साथ उसके परिवार का कोई भी सदस्य पवित्र हज यात्रा 2020 के लिए पवित्र हज यात्रा पर नहीं जा रहा हो । और सऊदी अरब स्थित मोअल्लिम से भी उसकी जान पहचान ना हो । खादिमूल हुज्जाज के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पूर्व शासकीय कर्मचारी का हज या उमरा किया हुआ होना  और अरबी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है । पवित्र हज  यात्रा पर जाने की अवधि को ड्यूटी पर माना जावेगा किंतु कोई भत्ता आदि देय नहीं होगा । खादिमूल हूज्जाज के लिए आवेदन करने वाले  इच्छूक आवेदक के पास 23-12- 2019 को जारी एवं कम से कम 20-01-2021 तक का वैध पासपोर्ट धारित होना अनिवार्य होने के साथ-साथ शासकीय अनुमति या एनओसी,, चिकित्सीय फिटनेस प्रमाण पत्र आदि होना आवश्यक है । अन्य विस्तृत जानकारी के लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया मुंबई की सरकारी वेबसाइट पर नियम और शर्तों की विस्तृत जानकारी को पढ़ने के बाद ही इच्छुक आवेदको को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत की सलाह दी जाती है एवं उक्त ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 10-02- 2020 तक अनिवार्य रूप से व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा स्टेट हज कमेटी भोपाल कार्यालय को भेजना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल के दूरभाष क्रमांक 07 552530139 पर भी संपर्क करके मार्गदर्शन प्राप्त किए जा सकते हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...