भगवानपुरा* :- भगवानपुरा में मंगलवार की रात को राजीव गांधी सभाग्रह परिसर में श्री श्याम परिवार द्वारा भव्य खाटू श्याम जी भजन संध्या का आयोजन किया गया। खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया। साथ ही खाटू वाले श्याम बाबा का आलोकिक श्रृंगार कर की ज्योत प्रज्वलित की गई।
गायकों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां...संगीतमय भजनों पर झूमे श्रद्धालु...बाबा के जयकारों से गूंजा पांडाल...
प्रसिद्ध गायक अर्पिता पंडित (धामनोद) और डॉक्टर सुभाष पवार(धुलकोट) के साथ खांडेराव पाटिल भगवानपुरा की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पुष्प वर्षा के साथ इत्र वर्षा व बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जो मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा।
प्रसिद्ध गायकों द्वारा गणेश वंदना पाप दुनिया का धरती से मिटाने आ जा मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आ जा ..... छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना जैसे अनेक सुमधुर भजनों ने उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया और श्रोताओं का मन मोह लिया।
बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया।।
भगवानपुरा में खाटू प्रेमियों का काफी उत्साह दिखा।। उसके साथ ही सभी खाटू प्रेमियों ने भजनो पर नाचे झूमते काफी आनंद लिया।।
और बाबा ग्रुप भगवानपुरा की ओर से नि : शुल्क चाय सभी खाटू प्रेमियों को पिलाई गई। उसके साथ ही अघोरी ग्रुप भगवानपुरा की ओर से सभी खाटू प्रेमियों को पोहे की महा प्रसादी बांटी गई। *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*।