*भगवानपुरा* - श्री खाटूश्यामजी भजन संध्या का आयोजन आज मंगलवार को होगा। अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। श्री श्याम परिवार द्वारा नगर के राजीव गांधी सभाग्रह परिसर में कार्यक्रम रखा है। इसमें धामनोद की अर्पिता पंडित,धुलकोट के डॉक्टर सुभाष पवार, नगर के खांडेराव पाटिल भजनों की प्रस्तुति देंगे।