रविवार, 19 जनवरी 2020

*लालबाग स्थित मदरसे का दूसरा वार्षिक सम्मेलन आज 20 जनवरी को*।                  

              


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी )  लालबाग स्थित मकतब और मदरसा असहाबे सुफ्फ़ा का दूसरा वार्षिक सम्मेलन आज 20 जनवरी 2020 सोमवार को प्रातः 9:00 बजे हाजी कंपाउंड मामू कॉलोनी लालबाग बुरहानपुर में मौलाना नजीर अतहर की सरपरस्ती में एवं अब्दुल वहाब सेठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना नदीम बेग ईशाआती शरीक होंगे । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौलाना अतीक, हाजी मुजफ्फर इशा अती, मौलाना इरफान, मौलाना रिजवान, हाफिज महमूद, हाफिज सईद, हाफिज मोहम्मद आसिफ, हाफिज अशफाक, हाफिज शाकिर, हाजी मोहम्मद इक़बाल,हाजी ज़ाहिद पहलवान, हाजी नियाज मोहम्मद,, हाजी शरीफ बेग, हाजी अब्दुल कदीर, हाजी मोहम्मद शफी सेठ, रेहान पार्षद, सैयद शाकिर, मोहम्मद इलियास, जुनेद सागर, सलीम सागर, शौकत मामू, डॉक्टर सैयद सेफ, अनवर ठेकेदार, हाजी मोहम्मद हनीफ सेठ, हाजी मोहम्मद अजहर खान, डॉक्टर हाजी नसीर मोहम्मद शरीक होंगे । महिलाओं के बैठने के लिए प्रथक से व्यवस्था की गई ।आयोजकों ने सर्व धर्म प्रेमी जनता से इस कार्यक्रम में शरीक होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...