*खण्डवा में लायन्स और लायनेस का सामंजस्य प्रान्त के लिए मिसाल है- सुनिता फरक्या*
*खण्डवा (मेहलका अंसारी) लायनेस क्लब की रीजनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती रफत आसिफ खान ने खंडवा में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद इस प्रतिनिधि को बताया कि ला लायनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती सुनीता फरक्या ने लायनेस क्लब खण्डवा द्वारा गत 6 माह में किये गए प्रशासनिक व सेवा कार्य लायनेस प्रान्त में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उनकी प्रशंसा की है । लायनेस डिस्ट्रिक्ट प्रसिडेंट सुनीता फरक्या ने कहा कि मैं 25 वर्षों से लायंस में हूं, अनेकों स्थानों पर जाने का अवसर मिला, लेकिन खण्डवा में लायन्स व लायनेस क्लब द्वारा जो मिलकर सेवा गतिविधियां की जारही है, वे लायनेस प्रान्त ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर एक उदाहरण है।जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष रेखा रामस्नेही ने बताया कि प्रेसिडेंट सुनीता फरक्या एवं डिस्ट्रिक्ट सचिव ममता छाजेड़ ने खंडवा पहुंचकर लायंस भोजन सेवा केंद्र, जिला चिकित्सालय परिसर का अवलोकन किया एवं अपने हाथों मरीजों व परिजनों को भोजन वितरण किया। सेवा गतिविधि की सराहना करते हुए आर्थिक सहयोग भी दिया ।तत्पश्चात मुख बधिर छात्रावास लाल चौकी पहुंचकर लायनेस क्लब खंडवा द्वारा लगाए गए झूलो एवं ब्रेंच का लोकार्पण किया। लायनेस क्लब खंडवा द्वारा जसवाड़ी रोड स्थित होटल में अतिथियों को बग्गी पर बिठा कर लाया गया।कार्यक्रम के मंच पर मुख्य अतिथि सुनीता फरक्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट सचिव ममता छाजेड़, पूर्व प्रेसिडेंट एवं पूर्व महापौर अणिमा उबेजा,वॉइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मनोरमा शर्मा (बुरहानपुर) डिस्ट्रिक्ट सचिव ममता छाजेड़, रीजनल कॉर्डिनेटर रफत आसिफ खान (बुरहानपुर),पूर्व प्रेसीडेंट विमलेश सिंह,मीना चौहान (बुरहानपुर),लायन्स अध्यक्ष संजय विधाणी,लायन्स सचिव मनीषा पाटिल, क्लब सचिव रश्मि मालवीय,कोषाध्यक्ष भावना महोदय उपस्थित हुए।
दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ध्वज वंदना का वाचन मधुबाला शेलार द्वारा किया गया। कृतिका गंगराड़े, प्रतिभा गंगराड़े, आर्या शर्मा, हर्षिता घाठे द्वारा गणेश वंदना नृत्य व बेटी बचाओ पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी । अध्यक्ष रेखा प्रशांत रामस्नेही द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया ।किरण उइके ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । कोषाध्यक्ष भावना महोदय ने आय व व्यय पत्रक का वाचन किया ।सचिव रश्मि मालवीय द्वारा सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अब तक के किए गए कार्यों की जानकारी दी गई । सेवा गतिविधि के तहत जरूरतमंद आबिद को अमिता राकेश दीक्षित इंदौर के सहयोग से क्लब द्वारा ट्राईसाईकिल दी गई ।क्लब द्वारा छोटू भाई हम्माल को व्यवसाय हेतु एक हाथ ठेला माताजी श्रीमती निर्मला रामस्नेही के सौजन्य से दिया गया।मुख्य अतिथि का परिचय किरण देसाई द्वारा दिया गया। डिस्टिक प्रेसिडेंट सुनीता फरक्या द्वारा नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम का संचालन हेमलता पालीवाल एवं नारायण बाहेती ने किया ।लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में सुमन खंडेलवाल, प्रतिमा अरोरा, उषा शुक्ला को पुरस्कृत किया गया। घूमर नृत्य प्रतियोगिता में हर्षा शर्मा प्रथम रही ।लक्की ड्रा में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायनेस सदस्यों के साथ ही प्रशान्त रामस्नेही,इकबाल शंकर गुलाटी,गांधीप्रसाद गदले,एन डी पटेल,नारायण बाहेती,देवेन्द्र देसाई सुरेन्द्र सोलन्की,मोहनीश तिवारी,सनत श्रीमाली,शरद जैन,प्रमोद पूरी,हेमन्त बागड़ी आदि उपस्थित हुए।आभार सचिव रश्मि मालवीय ने माना। उपरोक्त जानकारी श्रीमती रफत आसिफ खान ने दी ।