बुरहानपुर - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (विधिक सहायता क्लिनिक) विनियम 2011 के अनुसार नगर परिषद् शाहपुर, तहसील कार्यालय खकनार व अनुविभागीय अधिकारी/तहसील कार्यालय बुरहानपुर, नगर पालिका निगम बुरहानपुर, वन स्टॉप सेंटर एवं धुलकोट में लीगल एंड क्लिनिक स्थापित किया जाकर पी.एल.डी. की नियुक्ति की गई है।
नगर परिषद् शाहपुर में लीगल एण्ड क्लिनिक के अंतर्गत आगामी आदेश तक प्रत्येक माह के प्रति गुरूवार के लिए पीएलडी श्रीमती पूनम प्रशांत गहलोद को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार तहसील कार्यालय खकनार में प्रत्येक माह के प्रति सोमवार के लिए श्री विशाल चौहान, अनुविभागीय अधिकारी/तहसील कार्यालय बुरहानपुर में प्रत्येक बुधवार के लिए पीएलडी श्रीमती सोनाली नीरज शाह, नगर पालिका निगम बुरहानपुर में प्रति मंगलवार के लिए श्री निलेश गजानन छत्रे, जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्थित वन स्टॉप सेंटर के लिए प्रति गुरूवार हेतु कु.निशा सदाशिव कुवादे और धुलकोट में प्रति सोमवार के लिए श्रीमती मोनिका मण्डलोई को नियुक्त किया गया है।