बुधवार, 22 जनवरी 2020

लोकायुक्त पुलिस ने एसडीओपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया*


प्रतीकात्मक चित्र 


(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)


सिवनी मालवा एसडीओपी एस.एल.सोनिया को लोकायुक्त एस.पी. भोपाल इमरीन शाह के निर्देश पर, पुलिस सागर की टीम ने ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया। 


दिनांक 23/01/20 की सुबह 10:30 बजे सिवनी में रहने वाले पूर्व सटोरिए दीपक धन्यासे पर एसडीओपी सोनिया दबाव बना कर, सट्टा चालू करने के लिए कह रहे थे, जिसके एवज में ₹10,000 महीना माँग रहे थे ।पिछले 3 महीने से जब रिश्वत नहीं दी तो, पुलिस बार बार घर जाकर परेशान कर रही थी, परेशान होकर दीपक ने भोपाल लोकायुक्त एस.पी. शाह को लिखित शिकायत की, जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने आज कार्रवाई की और ₹20,000 की रिश्वत लेते SDOP सोनिया को रंगे हाथ पकड़ा है । डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेड़े ने बताया कि एसडीओपी सोनिया को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है, पूरे मामले के कार्यवाही चल रही है...*D&Sन्यूज*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...