शनिवार, 25 जनवरी 2020

लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम मतदान मे भाग लेंगे......अधिवक्ता ने मतदाता दिवस पर मतदान करने की शपथ ली.....


हरदा । न्यायलय परिसर हरदा मे अधिवक्ताओ ने 25 जनवरी मतदाता दिवस पर  शपथ ली की हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम मतदान मे भाग लेंगे और लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे 
  इस अवसर पर पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश पारासर, हरिमोहन शर्मा ऐड. प्रदीप पांडे ऐड. अनिल विल्लोरे ऐड. तुकाराम विलारे. अधिवक्ता हाजी राशिद राइन . सुखराम बामने विशेष लोकअभियोजक अखिलेश भाटी ऐड.सपना भैसारे ऐड. आरती जरिया ऐड.कैलाश पटेल, दिनेश इवने आदि उपस्थित थे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...