शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

माँ नर्मदा जन्म  उत्सव में सैकड़ो की संख्या में शामिल हो रहे श्रद्धालु 


बड़वाह -खरगोन जिले की बड़वाह तहसील में माँ मेकल  संस्था बडवाह  के द्वारा आठ दिविस्य माँ नर्मदा का जन्म  उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा जिसमें सैकड़ो की सख्या में नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से रोजना नावघाट खेड़ी  माँ नर्मदा जयंती महा  उत्सव में पहुचकर महा आरती में शामिल होकर  धर्म का लाभ लाभ ले रहे है आज बसत पंचमी के अवसर पर 7 बजे विशाल आतिस बाजी की गई और गुलाल उडाया गया साथ ही इंदौर आए भजन गायक कलाकार द्वारा प्रति दिन माँ नर्मदा के मधुर भजन की प्रस्तुत दी जा रही है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...