रविवार, 26 जनवरी 2020

मदरसा असहाबे सुफ़ा ने गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा


 बुरहानपुर-  71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है  बुरहानपुर में भी लोगो ने इस मौके पर जगह जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया स्थानीय फेमस ट्रांसपोर्ट पर भी मदरसा असहाबे सुफ़ा के सर परस्त हाजी वाजिद इकबाल  ने मदरसे के नन्हे मुंन्हे बच्चो के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस मौके पर मदरसा असहाबे सुफ्फा के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित ने बताया कि उनका मकसद बच्चों को दिनी शिक्षा के साथ साथ बच्चों में बचपन से ही देश भक्ति के जज़्बे पैदा करने है। मदरसा असहाबे सुफ्फा द्वारा आयोजित कार्य्रकम में  पूर्व निगम अध्यक्ष गोरी दिनेश शर्मा एडवोकेट वसीम खान ,अरुण महाराज जोशी, सय्यद फारुक  आदि भी शामिल सहित मदरसे के नन्हें मुंन्हे बच्चों ने शिरकत की।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...