गुरुवार, 16 जनवरी 2020

मध्य प्रदेश के हाजियों की कुररा अंदाज़ी अट्ठारह जनवरी 2020 को ताजुल मसाजिद भोपाल में*।        


  बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) मध्य प्रदेश स्टेट हज कमिटी भोपाल के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दाऊद अहमद खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के माध्यम से पवित्र यात्रा 2020 पर मध्य प्रदेश राज्य से हज पर जाने वाले हाजियों की कुर्रा अंदाज़ी  का कार्यक्रम 18 जनवरी 2020,, शनिवार को दिन में 2:00 बजे,, ताजुल मसाजिद परिसर भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री आरिफ़ अकील, धार्मिक उलेमाओं,मध्य प्रदेश हज कमेटी भोपाल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ,मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न होगा । दाऊद अहमद खान ने यह भी बताएंगे इस वर्ष हज 2020 हेतु कुल 4864 सीटों का आवंटन केंद्रीय हज कमेटी मुंबई से प्राप्त हुआ है, जिसमें 70 वर्ष की उम्र के 667 आरक्षित  आवेदकों एवं अन्य आरक्षित वर्ग के 43 उम्मीदवारों को घटाने के पश्चात 4154 सीटों के लिए 12601 आवेदक में चयन संगनीकृत कंप्यूटर के माध्यम से संपन्न होगा । दाऊद अहमद खान ने बताया कि वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश को 4640 सीटों का आवंटन प्राप्त हुआ था जिसमें आरक्षित सीटों के पश्चात 3820 सीट के लिए कॉल 15654 आवेदकों में कूर्रा अंदाज़ी हुई थी। इस वर्ष हज 2020 हेतु 224 सीटों का अधिक आवंटन मध्य प्रदेश राज्य को प्राप्त हुआ है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...