मंगलवार, 7 जनवरी 2020

महादेव के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब ।           

     


भगवानपुरा- नन्हेंश्वर धाम में साल में एक बार खुलने वाले जलमंदिर में स्थित हाटकेश्वर भगवान के दर्शन के लिए  मंगलवार को उमड़ा आस्था का सैलाब श्री हाटकेश्वर महादेव के पंचामृत से अभिषेक व दर्शन के लिए सुबह 6बजे से ही बावड़ी में मोटर लगाकर खाली करने का सिलसिला शुरू हो गया था उसके पश्चात हाटकेश्वर भगवान का पंचाम्रत से अभिषेक किया गया ।दर्शन के लिए लम्बी कतारे सुबह से ही लगना शुरू हो गयी थी । नगर के  रवि परमार द्वारा पुरे नन्हेश्वर धाम को आकर्षक फूलो से सजाया गया लगभग 20हजार से अधिक  श्रद्धालुओं ने दर्शन किये वही परम् पूज्य हरिओम बाबाजी के सान्निध्य व जनसहयोग से  विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया जिसमे शिव भक्तों को सब्जी पूरी व नुक्ती की महाप्रसादी वितरित की गई ।भंडारे की व्यवस्था ग्राम भग्यापुर बाड़ी बिस्टान और भगवानपुरा के ग्रामीणों ने संभाली ।



आयोजन में आसपास सहित दुर दराजों से  श्रद्धालु  दर्शन के लिए पहुँचे ।  वहीँ अघोरी ग्रुप द्वारा निशुल्क चाय की प्रसादी भक्तो को वितरित की गयी । शाम 7 बजे जलमन्दिर के पट बन्द कर दिए । पुलिस प्रशासन भी पूरे समय मुस्तेद रहा । भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...