सोमवार, 13 जनवरी 2020

महाराष्ट्र के नांदुरा में आयोजित मुशायरे में बुरहानपुर के दो शायरों ने की शिरकत*।                    

                             


   बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रसिद्ध शायर ताहिर नक्काश ने बताया कि ब्ज़्म ए अरबाब ए  सूखन, नांदुरा, महाराष्ट्र के तत्वधान में 13 जनवरी 2020, सोमवार को फुजैल अरशद की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे में बुरहानपुर के दो शायरअब्दुल अहद अमजद और ताहिर नक्काश ने शिरकत करके अपने कलाम से नवाजा । मुशायरे में आमंत्रित अतिथि शायरों में फुजैल अरशद,अदीब अलीमी, इमरान फारस, ज़िया उल्ला ज़िया,फहीम कौसर, दाऊद फनकार, कलीम रेहबर के अतिरिक्त अन्य स्थानीय शायरों को भी आमंत्रित किया गया था । मुशायरे का संचालन एडवोकेट मतीन तालिब ने किया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...