बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रसिद्ध शायर ताहिर नक्काश ने बताया कि ब्ज़्म ए अरबाब ए सूखन, नांदुरा, महाराष्ट्र के तत्वधान में 13 जनवरी 2020, सोमवार को फुजैल अरशद की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे में बुरहानपुर के दो शायरअब्दुल अहद अमजद और ताहिर नक्काश ने शिरकत करके अपने कलाम से नवाजा । मुशायरे में आमंत्रित अतिथि शायरों में फुजैल अरशद,अदीब अलीमी, इमरान फारस, ज़िया उल्ला ज़िया,फहीम कौसर, दाऊद फनकार, कलीम रेहबर के अतिरिक्त अन्य स्थानीय शायरों को भी आमंत्रित किया गया था । मुशायरे का संचालन एडवोकेट मतीन तालिब ने किया ।