शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

मौलाना आज़ाद लोकमित्र एवार्ड के लिए बुरहानपुर के पूर्व नाईब मुफ्ती सय्यद अरशद अली मिली रहमानी का चयन   


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मौलाना नियाज़ अहमद ईशाअति, अध्यक्ष फैज़-ए- रहमानी फाउंडेशन, फैज़पुर, जिला जलगांव ने बताया कि मौलाना आज़ाद लोकमित्र वेलफेयर सोसाइटी, मालेगांव, जिला नासिक की शाखा कासोदा, तालुका एरनडोल, जिला जलगांव की ओर से मदरसा तालीम उन्निसा, पाचोरा के संस्थापक व संचालक हजरत मौलाना मुख्तार नदवी और मदरसा मुख ज़ीनुल उलूम, डोंड, पुणे के हजरत मौलाना मोहम्मद हारुन यूसुफी ने मुफ्ती सय्यद अरशद अली रहमानी से सौजन्य  भेंट करके बताया कि उनके धार्मिक लेखन कार्य के परिपेक्ष में  मौलाना आजाद लोकमित्र वेलफेयर सोसाइटी नामक  संस्था की ओर से उन्हें मौलाना आजाद लोकमित्र अवार्ड देने के लिए चयनित किया गया है ।



यह  अवार्ड 2 फरवरी 2020,, रविवार को एक गरिमा में कार्यक्रम में उन्हें प्रदान किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि मुफ्ती सय्यद अरशद अली मिल्ली रहमानी को उन के धार्मिक  लेखन कार्य व धार्मिक शिक्षा के कार्य के परिप्रेक्ष्य में इसके पूर्व भी देश के कई राज्यों में कई अवार्ड मिल चुके हैं । बुरहानपुर की प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी में मुफ्ती सैयद अरशद अली रहमानी नाईब मुफ्ती रह चुके हैं । फिलहाल महाराष्ट्र के पाचोरा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । मुफ्ती अरशद के इस चयन पर बुरहानपुर और खानदेश के धार्मिक संस्थाओं में हर्ष का माहौल है और सभी धार्मिक संस्थाओं के संचालकों ने मुफ्ती अरशद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...