बुधवार, 1 जनवरी 2020

मिशन इन्द्रधनुष अभियान-2 का दूसरा चरण 6 जनवरी से

 
-
खण्डवा | 


 

    मिशन इन्द्रधनुष अभियान-2 का द्वितीय चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि इस अभियान में जन्म से 2 वर्ष तक के 654 बच्चे नियमित टीकाकरण से किसी कारणवश छूट गये है उन्हें और 209 गर्भवती महिला जो टीकाकरण से छूटी हुई ऐसे हितग्राहियों की नामजद लिस्ट तैयार कर 312 हितग्राहियों को टीकाकरण सत्र लगाकर टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के शेष तृतीय चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी तक व चतुर्थ चरण 2 मार्च से 12 मार्च 2020 तक आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने परिजनों से अपील की है कि अपने परिवार में बच्चों को समय पर टीके लगवाये और टी.बी., पोलियो, हैपेआईटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटेनस, निमोनिया मेनिन्जाईटिस, एच-इन्फ्लूएन्जी-बी , रतोंधी, खसरा व रूबेला जैसी 11 जानलेवा बीमारियों से बचावें।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...