बुधवार, 1 जनवरी 2020

मुख्यमंत्री के अभियान शुद्ध के लिए युद्ध पर कलंक लगाती शराब कंपनी मिलावटी बीयर, क्या सरकार करेगी बड़ी कार्यवाही ?


प्रदेश का पहला मामला, शिकायत पर बीयर के सेम्पल लिए गए, जो मिथ्याछाप निकली


सीएमएचओ ने दबाई तो सांभागायुक्त त्रिपाठी ने करवाई निष्पक्ष जाँच


इंदौर/भोपाल।(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242) शराब तस्करी सहित अन्य आपराधिक कृत्यों में लिप्त मध्यप्रदेश की एक शराब कंपनी और उसके मालिक लगातार सरकार को राजस्व की हानि पहुचा रहे है, अब शिकायत के बाद लिए गए सेम्पल की, आई जाँच रिपोर्ट में उसी कम्पनी के एक नए कारनामे का ख़ुलासा हुआ है..... सवाल भी उठ रहा है क्या वाणिज्यिक कर मंत्रालय के बड़े अफसरों और आबकारी कमिश्नर ने इस शराब कम्पनी के सजायाफ्ता मालिक को, जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की छूट दे रखी है ?...वर्ष 2015 में भी आबकारी विभाग ने सोम की दूषित बीयर जप्त की थी...



कोर्ट ने दी सजा फिर भी महरबानी क्यों ?-


सरकार को राजस्व की हानि पहुचाने वाली सोम ग्रुप की ब्लैक लिस्टेड फर्म और सजायाफ्ता मालिकों के अवैधानिक कृत्य लगातार सामने आने के साथ प्रमाणित भी हो रहे है। कोर्ट द्वारा शराब तस्करी के तीन अलग-अलग आपराधिक प्रकरणों में सोम डिस्टलरीज और इसके एमडी जगदीश अरोरा को सजा दी और भुगताई भी । उसके बावजूद वाणिज्यिक कर मंत्रालय के बड़े अफसर और आबकारी कमिश्नर विधि में निहित प्रावधानों के अनुसार ठोस कार्यवाही करने की बजाए, नोटिस जारी करने के उपरांत, सोम डिस्टलरीज लि. का एफएल 09 लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही को लटका दिया गया है, निश्चित ही ऐसी स्थिति में बड़े लेन-देन की चर्चाओं को हवा मिल रही है । 


सीएमएचओ डॉ. जड़िया ने शिकायत ही दबा दी-


अब सोम डिस्टलरी और ब्रेवरिज लि. के द्वारा बनाई गई बीयर जाँच में मिलावटी साबित हुई है । अब देखना ये है कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अफसर सोम के मालिकों को जेल भेजने सहित, उनके खिलाफ रासुका सहित वैसी ही ठोस कार्यवाही करेंगे जैसी अन्य मिलावटखौरो के खिलाफ की गई है ? क्योंकि इंदौर के पत्रकार - आरटीआई कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता के द्वारा जेडी स्वास्थ्य को की गई शिकायत को कार्यवाही के लिए सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया को भेजा गया किन्तु सीएमएचओ डॉ. जड़िया ने शिकायत ही दबा दी। इससे पता चलता है शराब माफिया हर अफसर से सेटिंग में माहिर है ।


त्रिपाठी की सख्ती, मिलावटी बीयर का निर्माण और विक्रय प्रमाणित -



 गुप्ता के द्वारा सांभागायुक्त आकाश त्रिपाठी को की गई शिकायत पर त्रिपाठी ने सख़्ती दिखाते हुए फ़ूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारियों को बीयर के सेंपल ले कर निष्पक्ष जाँच करने का आदेश दिया । सांभागायुक्त त्रिपाठी के आदेश पर कलेक्टर लोकेश जाटव ने दिनांक 25/07/2019 को खाध एवं औषधि प्रशासन के उप संचालक मनीष स्वामी को कार्यवाही का आदेश दिया था । कलेक्टर के आदेश पर, आबकारी उपायुक्त विनोद रघुवंशी की मदद से दिनांक 16/08/2019 को इंदौर में सोम द्वारा संचालित अंग्रेज़ी शराब दुकानों से ही पॉवर कूल बीयर के सेंपल लिए थे । तमाम दबाव प्रभाव के बाद भी भोपाल लेब से मिली रिपोर्ट के अनुसार सोम डिस्टलरी एंड ब्रेवरिज में बनाई बीयर पॉवर कूल मिलावटी निकली । यह प्रदेश का पहला मामला है जब किसी कम्पनी की बीयर के सेम्पल लिए गए और वो मिथ्याछाप निकले । 


सरकार की मुहिम में हमारी मदद -


सरकार की मुहिम शुद्ध के लिए युद्ध में मदद कर, हमने मामले को सामने ला कर यहाँ तक पहुँचा दिया है, अब देखना यह होगा की खाध एवं औषधि विभाग के उप संचालक मनीष स्वामी अन्य मिलावटखौरों की तरह सोम के संचालकों पर अधिकतम अर्थ दंड के साथ, रासुका में निरुद्ध करने सहित सजा दिलवाने में सफल होते है या गेम हो जाएगा ? क्योंकि मामला बहुत बड़ा है....हालाँकि साम्भागायुक्त त्रिपाठी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। त्रिपाठी बिना दबाव-प्रभाव में आए सख्त कार्यवाही करने के लिए जाने जाते है । इस मामले में भी अफसरों की मिलावटी कार्यवाही नही चलने देंगे ....


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...