शनिवार, 11 जनवरी 2020

नागरिकता कानून के समर्थन मे हरदा मे रैली का आयोजन...... रैली पश्चात सभा का हुआ आयोजन..... जिला प्रशासन रहा चौकस.....पुलिस के संगीन पहरे मे निकली रैली ......


हरदा । नागरिकता बिल के समर्थन में आज दिनांक 11 शनिवार को भाजपा आर एस एस, बजरंगदल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,  भारतीय किसान संघ,  सहित अन्य संगठनों ने रैली निकाली।इस संबंध में अरविंद सारण ने कहा कि नागरिक कानून के संबंध में विपक्ष देश के नागरिकों को गुमराह कर रही है । उन्होंने नागरिकता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश हित में लागू किया है । 
रविदास चौक से दोपहर 1: बजे से शुरू हुई, जिसमें कार्यकर्ता तिरंगा व भगवा पताकाएं लेकर राष्ट्रीय हित भारत माता नागरिकता संशाेधन बिल के समर्थन में नारेबाजी करते चल रहे थे। रैली रविदास चौक से नारमदेव धर्मशाला घंटाघर चांडक चौराहा होते हुए प्रताप टॉकीज  पहुंची।



यहां वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया नागरिकता संशाेधन बिल हर देशवासी के समर्थन में है। इससे गुमराह होने की जरूरत नहीं है। रैली में मुख्य रूप से परम पूज्य संत समाज प्रदेश प्रवक्ता पंकज अग्रवाल  पूर्व राजस्व मंत्री एवं विधायक कमल पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती डॉक्टर मुजूमदार भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन देवी सिंह सांखला पूर्व प्रचारक चंद्रशेखर दिनेश प्रदीप पटेल किट्टी भैया  राजेश काका  सिद्धार्थ जी पचोरी मनोहरी जी शर्मा प्रहलाद जी पटेल राजेश जी गोदारा अरविंद सारण सम्मिलित रहे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...