बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) नगर पालिक निगम बुरहानपुर के तत्वधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल बाग के सागर टावर में 24 जनवरी 2020, शुक्रवार को, रात्रि 8:00 बजे से, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इसमें आधा दर्जन अतिथि कवि गणों को आमंत्रित किया गया है। जिन कवियों को इस कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है,उस में डॉ सुरेश अवस्थी (कानपुर),डॉ षलेश गौतम (इलाहाबाद), सुश्री राधिका मित्तल( मेरठ), वाहेगुरु भाटिया (मुंबई), सुनील जैन तरुण( बेंगलुरु) और नीरज नैथानी (देहरादून) को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर के भारत प्रसिद्ध कवि डॉ रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार करेंगे । जन चर्चा है कि पूर्व में अनेक अवसरों पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा दोनों किए जाने की परंपरा रही है, किंतु विगत कुछ सालों से नगर निगम बुरहानपुर द्वारा इस परंपरा को खंडित कर केवल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का ही आयोजन किया जा रहा है, जबकि बुरहानपुर की गंगा जमुना संस्कृति के अनुरूप कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सामूहिक रूप से किया जाना न्यायोचित प्रतीत होता है। नगर पालिक निगम इस जन चर्चा के सुझाव पर विचार करके अपनी प्राचीन परंपरा एवं गंगा जमुनी संस्कृति को पुन : जीवित एवं स्थापित कर सकती है ।