बुरहानपुर (मेहलक़ाअंसारी) नियामतपुरा क्षेत्र के सरपंच मोहम्मद आसिफ सरदार ने बताया कि मोमिन जमात के संरक्षकगण के मार्गदर्शन अनुसार नियामत पुरा क्षेत्र के तहत नियामतपुरा, राजपुरा और डाक वाडी से सरदारों और सरपंचों का चुनाव 25 जनवरी 2020, शनिवार को रात्रि 9:00 बजे, से हफीज सेक्रेटरी के घर के पास, मस्जिद सिकंदर शाही के सामने, बुरहानपुर में प्राचीन रीति रिवाज अनुसार होगा । मोहम्मद आसिफ सरदार ने नियामतपुरा, राजपुरा और डाक वाडी के समाजजनों से अपील की है कि वह निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होकर अपनी पसंद के सरदारों और सरपंच का निर्वाचन सुनिश्चित करें । उल्लेखनीय है कि निर्वाचन प्रक्रिया का यह आखिरी पड़ाव है । इसके पश्चात संरक्षक गण के मार्गदर्शन अनुसार आगामी 3 वर्ष के लिए नई प्रबंध कारिणी समिति या अध्यक्ष का चुनाव होगा ।