शनिवार, 18 जनवरी 2020

ऑल बुरहानपुर मसाबिक़ा कार्यक्रम संपन्न*।                

 


 


                     


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) तंजीम मरकज़-उल-मकातिब, हजरत शाह नोमान, बुरहानपुर के तत्वधान में ऑल बुरहानपुर मसाबिक़ा और इस्लामी धार्मिक  प्रश्नों पर आधारित दूसरा वार्षिक आयोजन जामिया आयशा सिद्दीका, पाला बाजार, बुरहानपुर में मुफ्ती रहमतुल्ला कासमी की सरपरस्ती में और मौलाना अलीम उल्लाह ईशाती की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुआ, जिसमें बुरहानपुर के 50 मदरसों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । आयोजन की जानकारी देते हुए मौलाना अतीक ईशाआती और हाफिज शाकिर ईशाआती ने बताया कि इसमें ₹70000 से अधिक के पुरस्कार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पोजीशन प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।



प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को साइकल, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को सिलाई मशीन, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मिक्सर मशीन, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले को पंखा और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले को डिनर सेट देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अक्कलकुवा महाराष्ट्र के धार्मिक विद्वान हजरत मौलाना मोहम्मद फारुक़ मदनी के शुभ हाथों से नवाज़ा गया । इस अवसर पर मोमिन जमातखाना, अंसार नगर, बुरहानपुर में हजरत मौलाना मोहम्मद फारूक मदनी का सार्वजनिक व्याख्यान भी हुआ ।



इस अवसर पर मुफ्ती मोहम्मद अली कासमी, मुफ्ती अंसार कासमी, मुफ्ती अब्दुल रहमान कासमी, मौलाना नदीम ईशा आती, कारी याकूब ईशाअती, हाफिज जावेद ईशाआती, हाफिज अब्दुल हमीद, मौलाना अब्दुल लतीफ फैजी, मौलाना शफीक़ मजाहिरी, मौलाना शोएब कासमी, मौलाना साबिर इच्छापूरी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में धार्मिक विद्वान, हाफिज और मदरसों के छात्र गण ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके व्याख्यान से लाभान्वित हुए । मसाबिक़ा में मोहम्मद ताइफ मोहम्मद सोहेल प्रथम,, अर्शिया बानू अहमदुल्लाह द्वितीय,, अब्दुल मजीद अब्दुल अजीज तृतीय,, मोखिर खान आबिद खान चतुर्थ,, नाज़नीन बानो अब्दुल मतीन को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ एवं इस्लामी धार्मिक  प्रश्नों में अक्सा खान इनामुल्लाह प्रथम,, मोहम्मद यूनुस मोहम्मद अल्ताफ द्वितीय,, अर्शिया बानू शेख सलीम तृतीय,, मुबाशशीरा बी हाफिज जाबिर चतुर्थ और अलीना खानम जाहिद हुसैन को पांचवा  पुरस्कार प्रदान किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...